कुम्हारी पालिका में स्वनिधि पखवाड़े के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को मिल रहा लाभ
कुम्हारी। कुम्हारी नगर पालिका में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत “स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी” पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान शहरी पथ विक्रेताओं का सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइलिंग किया जा रहा है और साथ ही उनके लंबित ऋण मामलों का निपटारा भी किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में आयोजित शिविर में हितग्राहियों को 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार रुपये के ऋण वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पालिका के कर्मचारी हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं जैसे पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना आदि से जोड़ने का काम कर रहे हैं।चंद्राकर ने बताया कि यह पखवाड़ा 9 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे पालिका कार्यालय में आकर योजना का लाभ उठाएं।