धान खरीदी केंद्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन

0
WhatsApp Image 2024-12-10 at 8.53.05 PM

धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

कुम्हारीधान खरीदी केंद्र कुम्हारी में किसानों को हो रही परेशानी एवं अन्य समस्याओं को लेकर विरोध स्वरूप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी ने मंगलवार को सेवा सहकारी समिति के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने बारदानों की कमी, टोकन व्यवस्था में गड़बड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कांटे में अधिक तौल, सोसायटी में जगह की कमी और अनावरी रिपोर्ट में गड़बड़ी जैसी कई समस्याओं को लेकर सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

( फोटो – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी द्वारा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए )

धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सरकार से मांग की है कि वह किसानों की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करे।

ज्ञापन के अनुसार समस्याओं का संक्षिप्त विवरण:

  • बारदाने की कमी: पुराने बारदाने नहीं पहुंच रहे, नए बारदाने की व्यवस्था में देरी, किसानों को स्वयं बारदाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
  • टोकन व्यवस्था में गड़बड़ी: टोकन मिलने में देरी, टोकन कटने के बाद भी धान बेचने में देरी हो रही है।
  • तौल में गड़बड़ी: इलेक्ट्रॉनिक कांटे में अधिक तौला जा रहा है।
  • संग्रहण की समस्या: सोसायटियों में जगह की कमी, धान का उठाव नहीं हो रहा है।
  • अनावरी रिपोर्ट में गड़बड़ी: रिपोर्ट कम बनाई जा रही है, 21 क्विंटल के हिसाब से खरीदी नहीं हो रही।
  • भुगतान में देरी: किसानों के खातों में पैसा नहीं आ रहा है, वादे के अनुसार भुगतान नहीं हो रहा है।
  • बीज उत्पादक किसानों की समस्या: उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है।
  • परिवहन लागत में वृद्धि: धान संग्रहण केंद्रों में भेजा जा रहा है, जिससे परिवहन लागत बढ़ रही है।
  • पिछले वर्ष का बकाया भुगतान: सुखत का पैसा सोसायटियों को नहीं मिला

बता दें कि 14 नवंबर से प्रदेशभर में शुरू हुई धान खरीदी में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने 3 दिसंबर को धान खरीदी केंद्र चलो अभियान चलाया था, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और पदाधिकारी धान खरीदी केंद्रों में जाकर किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं।

इस धरना प्रदर्शन में प्रमोद सिंह राजपूत (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी), पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, पार्षद मनहरण यादव, महेश सोनकर, विजय वर्मा, टोपी लाल कुर्रे, दुर्गेश सोनकर, गिरीश देवांगन, राजा सोनकर, सोनू यादव, दिलीप चौधरी, आशीष सिंह एवं राम गोपाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!