अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया
कुम्हारी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी ने रविवार को अपना वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रज्ञा मेश्राम (एडिशनल एसपी सातवीं बटालियन, भिलाई), विशेष अतिथि सत्यदेव दुबे (कुलपति आई सी एफ ए आई यूनिवर्सिटी, रायपुर), विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ वाधवानी (स्पॉटिफाई, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट, ग्लासगो यूनाइटेड किंगडम) उपस्थित रहे।
साहित्य सम्मान से देश के चर्चित लेखक व कथाकार डॉ. परदेशीराम वर्मा, शिक्षा सम्मान से कुमारी अंजना सिंह, कला एवं संस्कृति सम्मान से महेश वर्मा (लोक कलाकार एवं दूरदर्शन प्रस्तोता), युवा आदर्श सम्मान से सिद्धार्थ वाधवानी तथा अजय यादव एवं राकेश सोनकर को चंद्रशेखर साहू पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें शिव तांडव नृत्य सभी को मोहित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेस क्लब सचिव रविंद्र थापा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. मोहन आनंद, अनुज शुक्ला, खिलेश्वर साहू, दिनेश सिंह राजपूत, ध्रुव कुमार नायक, ऋषि साहू, गजेंद्र टेमरे, शैलेंद्र खरे, संजय श्रीवास्तव, सुरेश वाहने, सनत साहू, राजेंद्र शाह ठाकुर, संतोष महाराणा, विकास चौधरी, हेमंत ठाकुर, नोहरदास मानिकपुरी, अंबादास देशमुख, करण साहू एवं शैलेंद्र साहू के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।