कुम्हारी। छत्तीसगढ़ सरकार के एक साल पूरे होने पर कुम्हारी की सेवा सहकारी समिति मर्यादित ने धान खरीदी केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित किया गया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि सरकार किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करा रही है और धान बेचने पर किसानों को 72 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने फसल चक्र और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री रामकुमार सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की गति तेज हुई है और केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राज्य का विकास कर रही हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार वर्मा ने किया और समिति प्रभारी ने उपस्थित किसानों को सम्मानित किया। आभार व्यक्त अवधेश शुक्ला ने किया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ की विष्णदेव साय सरकार अपने एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
- सुशासन तिहार 2025 मोबाइल से ऑनलाइन करें आवेदन
- अज्ञात शव मिला
- मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस
- कुम्हारी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- कुम्हारी में उमड़ा आस्था का सैलाब, जावरा विसर्जन में भक्तों का दिखा अद्भुत उत्साह