राष्ट्र सेविका समिति का प्रारंभिक वर्ग का समापन

कुम्हारी। सरस्वती शिशु मंदिर में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्र सेविका समिति का एक विशेष कार्यक्रम

आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र

सेवा और परोपकार की भावना को जागृत करना था।


मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कौशल्या यादव और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत प्रमुख अश्विनी नागल

उपस्थित रहीं। वर्ग अधिकारी सुश्री नीलम कौशल निगम कोसल जी, मुख्य शिक्षिका प्रिया साहू, विशाखा झारिय, सिमरन झारिय,

लिकिता पटेल, निकिता, चेतना, रूपाली, नियति और कुम्हारी नगर की पार्षद श्रीमती रागिनी निषाद तथा नगर कारवाह योगिता

पटेल ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


इस कार्यक्रम में 94 बालिकाओं ने भाग लिया। उन्हें लेजिम, योग, दंड प्रहार, यस्टी प्रहार, नियुद्ध, खेल और पद विन्यास जैसे

विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नाटक, गीत और नृत्य

की प्रस्तुतियां हुईं।


कार्यक्रम के समापन पर कुम्हारी के वरिष्ठ नागरिकों ने भी भाग लिया। दुर्गा विभाग की कार्यवाह श्रीमती राखी विश्वास ने

कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!