कुम्हारी। नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बीते दिनों वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता बैठक आहूत की गई जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी धनेश पाटिला (अविभाजित मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री) एवं दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, वरिष्ठ कांग्रेसी पवन अग्रवाल उपस्थित रहें।
बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने एवं कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की कार्य योजना पर मंत्रणा की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन दोहराने के साथ आला हाईकमान द्वारा नियुक्त उम्मीदवारों को समर्थन देने की बात कही।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, स्वप्निल उपाध्याय, पूर्व उपाध्यक्ष के.रवि कुमार पूर्व पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल, यूजेन्द्र साहू, राकेश कुर्रे, प्रमोद चंद्राकर, ओमनारायण वर्मा, जानकी ध्रुव, लता खैरवार, ललिता ध्रुव, नीतू रावते, शांति टंडन, सती यादव, कुमारी निषाद, रीना साहू सहित पूर्व एल्डरमैन बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी युवा एवं महिला कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।
पालिका चुनाव संयोजक एवं वार्ड पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे द्वारा कुम्हारी नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में नगर पालिका परिषद चुनाव संयोजक कौशल चंद्राकर एवं वार्ड पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
बता दे कि नगर में कांग्रेस पार्टी के चुनावी गतिविधियों में अहम भूमिका निभाने के उद्देश्य से ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस चुनावी संग्राम में नगर निगम भिलाई-चरोदा के पार्षदों के अलावा दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को बागडोर सौंपी गई है।
जिसमें 24 वार्डों में चौबीस पर्यवेक्षकों नियुक्ति किये गए है जिसमें धर्मेंद्र कोसरे, संतोष तिवारी, पप्पू चंद्राकर,उपेंद्र पाल, कृष्णा चंद्राकर, मनोज डहरिया, दीप्ति आशीष वर्मा, मोहन साहू, नरेंद्र वर्मा, राम सूर्यवंशी, सुजीत बघेल, एस वेंकट रमन्ना, सन्तोषी निषाद, देवकुमारी भलावी के अलावा लावेश मदनकर, गिरजाशंकर बंछोर के नाम शामिल है।