अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर अपने प्रत्याशियों को समर्थन दिया

कुम्हारी। नगरपालिका परिषद के चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन प्रत्येक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र जमा करने पालिका भवन स्थित उप तहसील कार्यालय पहुंचे। दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे-बाजे एवं अपने-अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु तीन फार्म, पार्षद पद हेतु भाजपा के 24 तथा कांग्रेस के भी 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, वहीं 26 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र भरा।

ज्ञात हो कि इन्हीं स्वतंत्र प्रत्याशियों में दोनों ही दलों के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं की भारी संख्या है।

ढोल-ताशे के साथ कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष पद प्रत्याशी तथा पार्षदों ने बी फॉर्म पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी महेश सिंह राजपूत के समक्ष जमा किया। भाजपा की अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती मीना वर्मा तथा पार्षदों ने सांसद विजय बघेल की अगुवाई में बी फॉर्म जमा किया। वहीं दोनों ही मुख्य राष्ट्रीय दलों के असंतुष्ट और बागी कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने बी फॉर्म जमा किए।

अध्यक्ष पद के लिए तीन आवेदन, जिसमें भाजपा की ओर से श्रीमती मीना वर्मा, कांग्रेस से श्रीमती रामप्यारी पटेल और स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में श्रीमती बेबी वर्मा द्वारा जमा किए गए। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी से श्रीमती बेबी वर्मा ने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर स्वतंत्र रूप से चुनाव समर में जनता के समक्ष जाने का मन बनाते हुए बी फॉर्म जमा किया।

भाजपा की ओर से जहाँ वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता राकेश पाण्डेय, योगेश साहू, मिथलेश यादव, राजू निषाद, तृप्ति चन्द्राकर, रागिनी निषाद बहुत सक्रिय दिखे, तो कांग्रेस की ओर से स्वप्निल उपाध्याय, प्रमोद सिंह राजपूत और थनेश पटेल के साथ उत्साही कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूरे दिन भर चले फार्म जमा करने की प्रक्रिया के मध्य आपसी सौहार्द्र शिष्टाचार भी दृष्टिगोचर हुए, जब सांसद विजय बघेल की उपस्थिति में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती मीना वर्मा और कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती रामप्यारी पटेल ने एक-दूसरे को ससम्मान शुभकामनाएँ दीं। सांसद विजय बघेल ने इसे एक स्वस्थ परंपरा कहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!