नगरपालिका परिषद कुम्हारी के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा सहित 24 पार्षद बुधवार को लेंगे शपथ

कुम्हारी, विक्रम शाह ठाकुर।

नगरपालिका परिषद कुम्हारी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा (भाजपा) सहित दोनों दलों के 24 विजयी पार्षद आज लेंगे शपथ। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक वार्ड 7 में शाम 5 बजे संम्पन्न होगा जिसकी पूरी तैयारियां नगरपालिका द्वारा पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद लोकसभा क्षेत्र रायपुर, श्री भूपेश बघेल विधायक विधानसभा क्षेत्र पाटन, श्री डोमनलाल कोरसेवाड़ा विधायक विधानसभा क्षेत्र अहिवारा, डॉ. सियाराम साहू पूर्व संसदीय सचिव छ ग शासन एवं सुरेंद्र कौशिक जिलाध्यक्ष भाजपा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र करेंगे।


शपथ लेने वाले पार्षदों में भाजपा के अश्वनी देशलहरे, डिकेश पटेल, उमाकांत साहू, हरिदास वैष्णव, श्रीमती रितिका यादव, श्रीमती उमेश्वरी साहू, प्रवीण राव, श्रीमती लता साहू, श्रीमती हेमलता निषाद, लोकेश कुमार साहू , श्रीमती ममता साहू, अनुराग गुप्ता एवं ओंकार प्रसाद मार्कण्डेय शामिल हैं वहीं कॉंग्रेस से श्रीमती ललिता ध्रुव, विकास सोनकर, योगेश्वर पटेला, श्रीमती लता खैरवार, प्रमोद सिंह राजपूत, लेखराम साहू, डिकेन्द्र साहू, ओमनारायण वर्मा, यूजेन्द्र साहू, श्रीमती निर्मला कुर्रे एवं श्रीमती जानकी ध्रुव शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!