कुम्हारी, विक्रम शाह ठाकुर।
नगरपालिका परिषद कुम्हारी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की आशातीत सफलता से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
रविवार को नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा ने आभार रैली निकालकर नगर के लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रातः 10.30 बजे अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा ने कांजी हाउस के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड क्रमांक 01 से रैली की शुरुआत की, खुली जीप में बैठकर उन्होंने सभी वार्डों के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं इस जीत का श्रेय सभी नगरवासियों को देते हुए सभी का आभार माना रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आपने मुझे अपना अमूल्य मत देकर जीत दिलाई है उसके लिए मैं सदैव आपकी ऋणी रहूंगी मैं सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगी और आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। कुम्हारी के तमाम वार्डों के अलावा रामपुर चोरहा, जजंगिरी, कुगदा एवं परसदा पहुंचकर सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया इस बीच उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 के खारुन ग्रीन्स कॉलोनी स्थित कुबेरेशर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस आभार रैली में उनके साथ खिलावन साहू, योगेश साहू, राकेश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष धमेंद्र सिंहा, मिथलेश यादव, तृप्ति चन्द्राकर, रामाधार शर्मा, श्रीमती रीता पाण्डेय एवं अमरजीत सिंह गिल सहित नवनिर्वाचित पार्षदों में लोकेश साहू, अश्वनी देशलहरे, आर. प्रवीण राव, हरिदास वैष्णव, डिकेश पटेल, उमाकांत साहू, रितिका मिथलेश यादव, उमेश्वरी साहू, श्रीमती लता पुनेश साहू, हेमलता धीवर एवं श्रीमती ममता साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।