अज्ञात शव मिला

कुम्हारी। थाना कुम्हारी के उरला लोधी बाड़ी के बगल में नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है स्थानीय थाना प्रभारी जे आर कुर्रे ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है मृतक होटल इंद्रप्रस्थ के पीछे मरा पड़ा हुआ था देखने से मानसिक रोगी लग रहा है मृतक की सूचना सभी थाना प्रभारी को दे दी गई है ताकि वे थाना के गुम इंसान का पता करें पता चलने पर थाना कुम्हारी के मो नंबर 9479192048, 94791920990 में सूचित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!