नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा किया जा रहा विविध आयोजन

कुम्हारी। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध आयोजनों में पहले दिन से ही विविध आयोजन किये जा रहे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में साय सरकार के एक वर्ष का

कार्यकाल पूर्ण होने पर 9 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलने वाले विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत सरकार की जनहित कारी

योजनाओं की जानकारी दी गई । नगरीय क्षेत्र एवं शासकीय, गैर शासकीय कार्यालय, औद्योगिक, व्यावसायिक परिसर क्षेत्र तथा

प्रतिष्ठानों में स्वच्छता का महत्व बताते हुए जागरूक हेतु स्वच्छता सप्ताह मनाया गया । इसी क्रम मे स्वच्छता दीदियों ने एस एल

आर एम केन्द्र में रंगोली के माध्यम से संदेश देते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया । इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य

नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन कराया

जा रहा है जो कि 20 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर, पार्षद प्रमोद सिंह

राजपूत, उपअभियंता, राजस्व अधिकारी, विशाल साहू, स्वास्थ अधिकारी, जिला सम्व्यक गौरव केशरवानी, स्थापना प्रभारी

सपना यादव के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!