पीएम श्री स्कूल कुम्हारी में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

कुम्हारी। पीएम श्री स्कूल कुम्हारी में राज्य सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। 8 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, न्यौता भोज, महतारी वंदन, महतारी दुलार और पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर आधारित मनमोहक चित्र और पोस्टर बनाए।

कक्षा सातवीं के छात्रों ने सुशासन व्यवस्था पर पोस्टकार्ड में पत्र लिखकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को बेहद खूबसूरती से चित्रित किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लता रघुकुमार और प्रधान पाठिका श्रीमती शीतल नैय्यर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को शिक्षकों और छात्रों का भरपूर समर्थन मिला।

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिली और वे इन योजनाओं के महत्व को समझने में सक्षम हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!