पालिका ने दुकानों से किया नायलॉन चायनीज मांझा की जप्ती

कुम्हारी। शासन के निर्देश के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के आदेशानुसार रविवार को नगर पालिका परिषद

कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रतिबंधित नायलॉन

चायनीज मांझा के विक्रय न करने कि समझाइस दी वे एवं कुछ दुकानदार जो कि मांझा विक्रय के लिए रखें थे उन

दुकानदारों

से माँझे कि जप्ती कार्यावाही मे 24 नग नायलॉन चायनीज माँझा जप्त किया गया. इस कार्यवाही में राजस्व प्रभारी नितिन

श्रीवास, सहायक राजस्व निरीक्षक कैलाश देवदास, धनंजय कुमार साहू एवं अन्य राजस्व के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!