स्व. बिंदेश्वरी बघेल महाविद्यालय ने नटराज कच्ची घानी और सिद्धाचलम प्रयोगशाला के साथ किए समझौते

कुम्हारी। मंगलवार को स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय ने नटराज कच्ची घानी रायपुर स्थित तेल फैक्ट्री और सिद्धाचलम प्रयोगशाला रायपुर के साथ दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।


पहले समझौता ज्ञापन के तहत, नटराज कच्ची घानी रायपुर के साथ मिलकर छात्रों को रासायनिक पदार्थों के प्रयोग के बिना शुद्ध तेल उत्पादन की प्रक्रिया सीखने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा बल्कि उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।


दूसरे समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, सिद्धाचलम प्रयोगशाला रायपुर के सहयोग से छात्रों को जल विश्लेषण, बैक्टीरिया और फफूंद को अलग करने तथा पौधों के फोटो रसायनों के अध्ययन का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों में विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें सिद्धाचलम प्रयोगशाला में प्रयोग करने का लाभ मिलेगा।


महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया डॉ. (श्रीमती) सोनिता सत्संगी ने इस अवसर पर कहा कि ये समझौता ज्ञापन छात्र-छात्राओं के कौशल विकास में मील का पत्थर साबित होंगे और उन्हें नए अवसर प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!