पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल
कुम्हारी। कुम्हारी नगर में सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस दौरान, पटेल समाज की महिलाओं और बच्चों ने सिर पर कलश धारण किए हुए बाजे-गाजे के साथ माता शाकंभरी की शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा नगर की सभी गलियों में घूमते हुए शीतला तालाब पहुंची।
शाकंभरी जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होंने पटेल समाज की कुल देवी माता शाकंभरी की पूजा-अर्चना के बाद समाज के सदस्यों को पौष पूर्णिमा व मां शाकंभरी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता एवं एक दूसरे से जुड़े रहने की बधाई दी।

बड़ी संख्या में समाज के सदस्य कुल देवी माता शाकंभरी देवी की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान में शामिल हुए।
प्रसाद वितरण के साथ, उन्होंने समस्त मानव जीवन में सुख-समृद्धि और एकता की कामना की।
बता दे कि पटेल समाज द्वारा प्रति वर्ष नगर में शाकंभरी जयंती बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
समाज के बड़े बुजुर्गों ने बताया कि पौष पूर्णिमा के दिन ही मानव कल्याण के लिए माता शाकंभरी ने अवतार लिया था।
प्राचीन मान्यता के अनुसार, एक बार पृथ्वी पर सौ वर्ष तक वर्षा नहीं होने से चारों ओर भूख-प्यास से जीव-जंतु और पेड़-पौधे मरने लगे थे। तब मुनियों ने मिलकर माता भगवती का आह्वान किया था।
वे पौष पूर्णिमा के दिन माता शाकंभरी के रूप में धरती पर अवतरित हुईं और वर्षा कर पृथ्वी पर जीवन का संचार किया था। इसी कारण प्रति वर्ष पौष पूर्णिमा के दिन शाकंभरी जयंती मनाई जाती है।
इस अवसर पर कुम्हारी राज अध्यक्ष डॉ. टिकेंद्र पटेल, सचिव थनेश पटेल, नगर अध्यक्ष सरोज पटेल, हरलाल पटेल, राजकुमार पटेल, रामजी पटेल, ओमप्रकाश पटेल, डेविड पटेल, भूपेंद्र पटेल, रंजीत पटेल, राहुल पटेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद महेश सोनकर, मनहरण यादव, ओमनारायण वर्मा, विष्णु देवांगन, स्वप्निल उपाध्याय, रामेश्वर सोनकर, लेखराम साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य और नगरवासी उपस्थित रहे।